November 15, 2024

न्यूज नालंदा – मछली मंडी से अतिक्रमण हटाने का विरोध, पसरा रहा सन्नाटा …

0

राज- 7903735887 

शहर में ट्रैफिक पुलिस व निगम के अधिकारी अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रहे हैं। इसके तहत दो दिन पहले शहर के रामचंद्रपुर स्थित मछली मंडी से अतिक्रमण हटाया गया था। गुरुवार को मंछली मंडी में सन्नाटा रहा। जाम रहने वाले मंडी में यातायात सुचारू दिखी। मछली के थोक विक्रेताओं को बाजार समिति में शिफ्ट किए जाने से खुदा विक्रेता इसका विरोध कर रहे हैं। बाजार बंद रहने से 90 लाख के व्यापार का प्रभावित होना बताया जा रहा है। एसडीओ अभिषेक पलासिया, उपनगर आयुक्त मंडी पहुंचकर विक्रेताओं से बात कर समस्या के समाधान का प्रयास किया।

संघ के सदस्य राजीव रंजन कुमार ने बताया कि हमलोग करीब 28 थोक कारोबारी है। हमारी सिर्फ यह मांग है कि जितनी बड़ी दुकान उपलब्ध कराया जा रहा है, उसमें हमलोगों का काम नहीं बनेगा। कम से कम दो दुकान और बिना बोली लगाए दिया जाए। हमलोग वहां चले जायेंगे। इस तरह बोली लगाने से कोई भी दुकानदार बोली लगाकर दूसरा कारोबार वहां कर लेगा। फिर मछली मंडी को दूसरे जगह शिफ्ट करने से कोई फायदा नहीं होगा। जबकि खुदरा विक्रेता के सदस्यों ने बताया कि मछली मंडी शिफ्ट होने से लोगों को परेशानी होगी। लोग वहां तक नहीं पहुंच पाएंगे। जिस कारण हमलोगों का कारोबार चौपट हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed