न्यूज नालंदा – 60 साल पुराना पेड़ काटने के विरोध पर रोड़ेबाजी, जानें घटना…
राज – 7903735887
सोहसराय थाना क्षेत्र के जलालपुर हनुमान मंदिर परिसर की भूमि पर भू दलालों की नजर है। भूमि कब्जा की मंशा से सोमवार को बदमाश दर्जनों सहयोगियों के साथ पहुंचकर, परिसर के 60 साल पुराना हराभरा पीपल के पेड़ को जड़ से काटने का प्रयास करने लगा। मोहल्ले वासियों ने पेड़ काटने का विरोध किया तो बदमाश रोड़ेबाजी करने लगे। घटना में दवा दुकानदार छोटे लाल जख्मी हो गए। हंगामा की सूचना पाकर पुलिस मौके पर आ गई। हालांकि, तब तक बदमाश फरार हो गया। लोगों ने डीएम, वन विभाग, थानाध्यक्ष, सीओ समेत अन्य पदाधिकारियों को 60 लोगों का हस्ताक्षरित आवेदन देकर जांचोपरांत विधि सम्मत कार्रवाई की गुहार लगाई है।
मोहल्ले वासियों ने बताया कि मंदिर में इलाके के लोग पूजा-अर्चना करते हैं। परिसर में 60 पुराना पीपल का वृक्ष है। जिसकी भी पूजा होती है। इस कारण पेड़ से लोगों की आस्था जुड़ी है। कुछ लोगों की नजर मंदिर की भूमि पर है। पेड़ काटकर बदमाश रास्ता बनाना चाहते हैं। पेड़ काटने के विरोध पर बदमाशों ने नागरिकों पर हमला कर दिया।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद ने बताया कि हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया जाएगा। वन विभाग के रेंज ऑफिसर सुनील कुमार ने बताया पेड़ काटने की सूचना पर वह मौके पर गए थे। टहनिया काटी गई थी। पेड़ काटने के प्रयास पर विभाग कार्रवाई करेगा।