न्यूज नालंदा – लाखों के ऋण का भुगतान नहीं करने पर करोड़ों की संपत्ति सील, जानें कार्रवाई…
राज – 7903735887
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के के अधिकारियों ने 27 लाख ऋण का भुगतान नहीं करने पर बुधवार को लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर के इंडस्ट्रियल एरिया के चौरसिया डिजाइनर एंड प्रिंटर्स नामक व्यावसायिक प्रतिष्ठान व घर को सील कर अपने कब्जे में ले लिया। पटना शाखा के मुख्य प्रबंधक तनवीर कुमार ने बताया कि संचालक अजय कुमार चौरसिया ने व्यवसाय के लिए 2014 में 43.50 लाख का ऋण लिया था।
2018 तक 16 लाख का भुगतान किया गया। 27 लाख बकाया रह गया। 2019 से संचालक ने ऋण चुकता करना बंद कर दिया। सूद समेत राशि 35 लाख हो गई। डीएम के आदेश पर संचालक के संस्थान और मकान को सील किया गया। एक सप्ताह के अंदर भुगतान नहीं करने पर उनकी प्रोपर्टी के नीलमी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। कार्रवाई के दौरान प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सह सीओ धर्मेंद्र पंडित, सीडीपीओ नेहा कुमारी समेत अन्य सुरक्षाकर्मी मौजूद थे।
बैंक पर मनमानी का अरोप
संचालक ने बताया कि वह बैंक को सेटलमेंट करने का अनुरोध कर रहे थे। उनकी बात नहीं सुनी गई। करोड़ों की प्रोपर्टी सील होने से उनका परिवार सड़क पर आ गया। उन्होंने जिला प्रशासन से मकान को सीलमुक्त करने की गुहार लगाई।