• November 20, 2025 6:50 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – धू-धू कर जल गई 15 लाख की संपत्ति, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jun 10, 2023

सौरभ – 7903735887 

हिलसा थाना क्षेत्र के काजी बाजार स्थित दो दुकानों में देर रात आग लग जाने से 15 लाख की संपत्ति का नुकसान हो गया। घटना इलेक्ट्रोनिक और किराना दुकान में हुई। ऊपरी तल्ले पर सोए परिवार की धुआं से दम घुटने लगा तो उनकी नींद खुली। सभी भागकर अपनी जान बचाएं। अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया। घटना में 15 लाख की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है।

पीड़ित किराना व्यवायी मनोज कुमार और इलेक्ट्रोनिक दुकानदार गणेश कुमार ने बताया कि दोनों मकान के निचले तल्ले में दुकान चलाते थे। रात में अपने-अपने परिवार के साथ ऊपरी तल्ले पर सो रहे थे। देर रात धुआं से दम घुटने से उनकी नींद खुल गई। इसके बाद पीछे का दरवाजा तोड़कर परिवार घर से निकलकर अपनी जान बचाई। थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।