November 15, 2024

न्यूज नालंदा – पहाड़ी इलाके में उत्पाद व पुलिस चलाई संयुक्त सर्च अभियान…

0

राज – 7903735887 

शराबमुक्त शहर बनाने के लिए लहेरी और सोहसराय थाना पुलिस और उत्पाद विभाग ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान रविवार सुबह बड़ी पहाड़ी समेत पूरे पहाड़ी क्षेत्रों में चलाया गया। पुलिस ने कई घरों में भी छापेमारी की।

उत्पाद अधीक्षक उमा शंकर प्रसाद ने बताया की जिला पदाधिकारी नालंदा के निर्देशानुसार बड़ी पहाड़ी, छोटी पहाड़ी, मंसूर नगर, हिरण्य पर्वत पर सघन छापेमारी की गई। वहीं इस छापेमारी में नूरसराय, सोहसराय के थानाध्यक्ष और लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार व अन्य पुलिस बलों के द्वारा संपूर्ण पहाड़ी क्षेत्रों में तलाशी ली गई। वैसे जगहों पर भी छापेमारी की गई जहां पूर्व में घटना घटित हो चुकी है और अन्य सभी संवेदनशील क्षेत्रों में छापेमारी की गई।

नोडल छापेमारी में 18 लीटर चुलाई शराब बरामद हुआ और 4 शराब विक्रेता व 25 शराबियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं अर्धनिर्मित 3200 लीटर शराब विनिष्ट किया गया है। सभी गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजने के लिए कारवाई की जा रही है। उन्होंने कहा की मकर संक्रांति को लेकर पुलिस विभाग व उत्पाद विभाग एक संयुक्त रणनीति के तहत शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी करने का निर्णय लिया गया है साथ ही वाहन जांच पर विशेष जोर दिया जायेगा और हमेशा की तरह लगातार छापेमारी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed