न्यूज नालंदा – घर मे चल रही थी युवक के बारात निकालने की तैयारी, निकली अर्थी; जानें हादसा…
सूरज – 7903735887
दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक महादलित टोले के समीप पंचाने नदी में डूबने से गुरुवार के दिन एक युवक की मौत हो गई। मृतक रामाशीष मांझी का 20 वर्षीय पुत्र सिंटू मांझी है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सिंटू मांझी घर के पीछे पंचाने नदी में सितुआ पकड़ने का काम कर रहा था। तभी वह गहरे पानी मे चला गया और डूबकर मौत हो गई।
युवक को डूबता देख नदी किनारे बच्चों ने शोर मचाया। जब तक आसपास के लोग नदी किनारे पहुंचते युवक डूब चुका था। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों ने युवक के शव को पानी से बाहर निकाला। मौके पर परिजनों की चीख पुकार मच गई। डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
दीपनगर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अमहद ने बताया कि युवक नदी में सितुआ पकड़ने गया था। गहरे पानी में चले जाने की वजह से युवक की डूबकर मौत हो गई।
सिंटू मांझी की शादी अगले महीने होने वाली थी। चार भाई और 3 बहनों में युवक तीसरे नंबर पर था। युवक मजदूरी करने का काम करता था। मृतक के घर वाले शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे अचानक हुए इस घटना से परिवार पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है।