न्यूज नालंदा – कोरोना की तीसरी लहर में थी ठगी की तैयारी, 6 गिरफ्तार…
सूरज – 7903735887
राजगीर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार को कतरीसराय थाना क्षेत्र के कतरीडीह गांव में छापेमारी कर बगीचे में ठगी की दुकान चलाते छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 6 मोबाइल, तीन रजिस्टर, 126 पीस ग्राहकों का नाम पता अंकित ऑर्डरसीट, चेकबुक, एटीएम कार्ड, आधार-पैन कार्ड व 8 हजार नगदी बरामद हुआ।
गिरफ्तार बदमाशों में कमल बिगहा निवासी दिनेश शर्मा का पुत्र शुभम कुमार, कतरीडीह निवासी स्व. रोहन सिंह का पुत्र संजय कुमार, सुलेंद्र सिंह का पुत्र सुमंत कुमार, उमेश सिंह का पंत्र संजीत कुमार, सीताराम सिंह का पुत्र अंकू कुमार और उसका भाई पिंटू कुमार शामिल है।
छापेमारी टीम में गिरियक अंचल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, कतरीसराय थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन, गिरियक थानाध्यक्ष संजीव कुमार, सिलाव थानाध्यक्ष पवन कुमार, जमादार राजीव सिंह समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।
कोरोना के नाम पर ठगी की योजना
राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी को सूचना मिली थी कि दूसरी लहर की तरह फ्रॉड कोरोना की तीसरी लहर में पूरे देश में ठगी की योजना बना सक्रिय हो चुका है। जिसके बाद उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने बगीचा में ठगी की दुकान चलाते सगे भाइयों समेत आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि कोरोना की तीसरी लहर में दवा और इलाज का झांसा दे पूरे देश में ठगी की योजना थी। कुल तीस बदमाशों पर केस दर्ज किया गया है।