• November 20, 2025 7:50 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मतगणना की तैयारी पूरी, एमएलसी चुनाव परिणाम में कुछ घंटों का इंतेजार

ByReporter Pranay Raj

Apr 6, 2022

राज – 7903735887 

नालंदा कॉलेज में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। कुछ घंटे बाद 7 अप्रैल को एमएलसी का ताज किस प्रत्याशी को मिलेगा इसकी घोषणा कर दी जाएगी। मतगणना 8 बजे से होगी। इसके लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। प्रत्येक टेबल पर दो-दो मतगणना सहायक एवं एक मतगणना पर्यवेक्षक द्वारा मतगणना कार्य किया जाएगा।

इस चुनाव में जदयू से रीना यादव, लोजपा से नरेश प्रसाद सिंह और राजद से वीरमणि कुमार उर्फ बीरन यादव के अलावे दो निर्दलीय उम्मीदवार अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। अब तो मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा कि किसकी नैया पार होगी और किसी डूबेगी।

मतगणना कार्य में लगाए गए सभी कर्मियों को समय से काउंटिंग हॉल में प्रवेश करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी शशांक शेखर ने बताया कि मतगणना को लेकर नालंदा कॉलेज परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं । साथ ही आस-पास के इलाकों में भी पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है।