• November 20, 2025 12:41 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नालंदा डेयरी के प्रबंधक से झपटा कीमती मोबाइल…

ByReporter Pranay Raj

Nov 24, 2021

राज – 7903735887 

शहरी इलाके में झपट्‌टामारी की घटना पर नकेल सकता नहीं दिख रहा है। ताजा घटना लहेरी थाना क्षेत्र के सोगरा कॉलेज के समीप हुई। जहां ई रिक्शा सवार नालंदा डेयरी के सहायक प्रबंधक से बाइक सवार बदमाशों ने उनका कीमती मोबाइल झपट लिया। पीड़ित वैशाली जिला के हाजीपुर थाना क्षेत्र के अनवरपुर निवासी ताबिश अयाज ने घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई है।

पीड़ित ने बताया है कि वह बिहार थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ल में किराया पर रहते हैं। 17 नवंबर की शाम भरावपर मार्केटिंग करने के बाद वह ई-रिक्शा पर सवार हो चोरा बगीचा की ओर जा रहे थे। सोगरा कॉलेज के समीप एक बाइक पर सवार दो बदमाश पीछे से आया और मोबाइल झपटकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुटी है।