• November 20, 2025 7:00 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नशा मुक्ति दिवस के मौके पर निकाली गई प्रभात फेरी ….

ByReporter Pranay Raj

Nov 21, 2021

बॉबी सिंह – 7903735887 

रविवार को नशा मुक्ति दिवस के मौके पर नशा से बचने के लिए शहर के अलग-अलग जगहों पर  कार्यक्रम का आयोजन किया गया । शहर के दर्जनों जगहों पर प्रभात फेरी निकालकर लोगों को नशा से बचने के लिए जागरूक्ता रैली निकाली गई।

बिहार शरीफ की पक्की तलाब मोहल्ला से केआरपी सुरंजन कुमारी के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें दर्जनों महिलाओं व छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। शहर के पक्की तलाब से निकलकर कटरा पर, बड़ी दरगाह, पहाड़पूरा व आस पास के कई अन्य मोहल्लों में घूम कर लोगों को जागरूक किया। प्रभात फेरी के दौरान लोगों से नशा मुक्त बिहार बनाने का आह्वान किया गया।

प्रभात फेरी में नशा मुक्त बनाने के लिए महिलाओं और स्कूल के बच्चों ने ‘महिलाओं का सपना साकार, शराब मुक्त हुआ बिहार’ ‘अपनी बिटिया करे पुकार, पापा मदिरा है बेकार’ ‘शराब पीकर जाओगे, घर नहीं पहुंच पाओगे’ के नारे लगा कर लोगों को जागरूक किया |