November 15, 2024

न्यूज नालंदा – अभाविप के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ पोस्टर विमोचन…

0

सूरज – 7903735887 

आगामी 7 से 10 दिसंबर तक दिल्ली के इंद्रप्रस्थ नगर में अभाविप का 69वां अधिवेशन होने जा रहा है। इसकी तैयारी में कार्यकर्ता लगे हैं। बुधवार को कार्यकर्ताओं ने नालंदा कॉलेज परिसर में अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन किया।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सज्जन कुशवाहा ने कहा कि अधिवेशन में पूरे देश भर से दस हजार के करीब छात्र-शिक्षक, कार्यकर्ता भाग लेगे। चार दिनों तक चलने वालेअधिवेशन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, देश के अंदर चल रहे विभिन्न समसामयिक विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जाएगी।
जिला संयोजक अमर राजपूत ने कहा की इस अधिवेशन में प्राध्यापक यशवंत राव केलकर युवा पुरस्कार से देश के तीन युवाओं नवाजा जाएगा। जिसमें सामाजिक उद्यमी एवं डेक्सटेरिटी ग्लोबल के संस्थापक बिहार के शरद विवेक सागर को ‘कम आय एवं वंचित वर्ग के भारतीय युवाओं को वैश्विक स्तर की शिक्षा लेने में सक्षम बनाने हेतु’, बाजरा क्वीन सुश्री लहरी बाई पड़िया को ‘श्रीअन्न (मिलेट्स) के संरक्षण व संवर्धन के मौलिक कार्य हेतु’ तथा डॉ. वैभव भंडारी को ‘दिव्यांगों के जीवनस्तर को बेहतर और आत्मविश्वास युक्त बनाने के लिए’ प्राध्यापक यशवंतराव केलकर ” अवार्ड के लिए चयनित हुए हैं।

इस मौके पर कॉलेज मंत्री मोहित कुमार, उपाध्यक्ष संजीव कुमार,,अमृतांश सिन्हा, रितिका कुमारी, कॉलेज सह मंत्री अनामिका सिन्हा, सचिन कुमार, उर्वशी, प्रियांशी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed