• November 20, 2025 6:02 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दबंगई: माचिस नहीं  देने पर जला दिया गरीब का आशियाना…

ByReporter Pranay Raj

Nov 1, 2024

राज – 9334160742 

करायपरसुराय थाना क्षेत्र के छितर बिगहा गांव में दिवाली की रात माचिस नहीं देने पर दबंगों ने महादलित परिवार के झोपड़ी में आग लगा दिया। झोपड़ी से भागकर परिवार के सदस्य अपनी जान बचाएं। चार बदमाश मंगल मांझी से माचिस मांग रहा था। माचिस नहीं रहने की बात कहने पर बदमाशों ने उसके आशियाने को फूंक दिया। झोपड़ी धू-धू कर जलने लगी।

पीड़ित मंगल मांझी ने बताया कि नशेड़ी ने माचिस की मांग की। जिस पर उन्होंने माचिस देने से इंकार कर दिया। इसके बाद गुस्साए दबंगों ने झोपड़ी में आग लगा दी। मारपीट व गाली-गलौज भी किया। झोपड़ी के साथ उनका सारा सामान खाक हो गया।

डीएसपी सुमित कमार ने बताया कि मंगल मांझी की पत्नी धर्मशिला देवी ने प्रथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। विधि-व्यवस्था सामान्य है। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया।