• November 20, 2025 6:49 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – एक-दूसरे पर पुलिस कर्मी बरसाने लगे लात-घूंसा, एसपी ने की कार्रवाई…

ByReporter Pranay Raj

Sep 18, 2023

सूरज  – 7903735887 

रहुई थाना अंतर्गत सोहसराय हाॅल्ट के पास सुरक्षा में तैनात 112 अपात सेवा वाहन के दो पुलिसकर्मी सोमवार को आपस  में भिड़कर मारपीट करने लगे। एक कर्मी वाहन से डंडा निकला साथी पर बरसाने लगा। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना उसे वायरल कर दिया।

जिस पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने दोनों कर्मियों को लाइन हाजिर कर कार्रवाई कर आदेश दिया है। चर्चा है बालू धंधेबाजों से पुलिस कर्मियों ने घूस लिया था। घूस के रुपए बंटावारा करने के विवाद में दोनों के बीच भिड़ंत हुई।
एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि दोनों कर्मियों को लाइन हाजिर कर जांच का आदेश दिया गया है। अनुशासनिक कार्रवाई की जा रही है।