न्यूज नालंदा – कार की तलाशी लेने पर पुलिस रह गयी हैरान, मिला ….
सौरभ – 7903735887
शराबबंदी पर सख्ती के बावजूद तस्कर आए दिन नए-नए हथकंडे अपनाकर शराबबंदी को विफल साबित करने में लगे हुए हैं। नए-नए जुगाड़ टेक्नोलॉजी देखकर पुलिस का भी माथा घूम जा रहा है। ताजा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए 60 बोतल विदेशी शराब लग्जरी कार से बरामद किया है। लग्जरी कार में तस्करों ने कार की बैक लाइट में तहखाना बना दिया था। इतना ही नहीं स्टेरिंग के नीचे भी अलग से तहखाना बनाकर 60 बोतल विदेशी शराब उसमें छुपा दिया गया था। इस मामले में धंधेबाज नीतीश यादव को पुलिस ने वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया है। दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुस्ताक ने बताया कि पकड़ा गया धंधेबाज सारे थाना क्षेत्र का रहने वाला नितीश यादव है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक कार में तहखाना बना कर शराब ढोया जा रहा है। पुलिस ने उक्त कार को कारगिल मोड़ के पास से पकड़ कर थाना लाई, धंधेबाज ने गाड़ी में शराब रहने की बात से इंकार किया। गाड़ी में जब बारीकी से चेक किया गया तो स्टेरिंग और बैक लाइट में तहखाना बना हुआ मिला। उसी में शराब छुपाया हुआ था। जिसके बाद उक्त स्थल से 60 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। धंधेबाज से पूछ ताछ चल रही है कि वह शराब कहां से लाया था और कहाँ ले जा रहा था।