• November 20, 2025 5:16 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सड़क किनारे खड़े ट्रक की तलाशी लेने पर पुलिस रह गई हैरान, मिली 30 लाख की…

ByReporter Pranay Raj

Jan 29, 2020

राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) – हरनौत थाना पुलिस मंगलवार की रात एनएच20 किनारे खड़े ट्रक की तलाशी लेने पर हैरान रह गयी। वाहन पर 262 कार्टन शराब लोड थी। जिसे ट्रक समेत जब्त कर लिया गया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत पुलिस 30 लाख से अधिक बता रही है। हालांकि, कोई धंधेबाज पुलिस के हाथ नहीं आया।

आश्चर्य तो यह है कि दूसरे राज्य से धंधेबाज ट्रक में शराब लोड कर सीएम के गृह प्रखंड ले आएं जिसकी भनक तक एनएच20 किनारे के थानों की पुलिस को नही लगी। वाहन में कुल 7968 बोतल शराब थी।

थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि रात में वह गश्ती कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि चाराकल दुकान के समीप एनएच किनारे एक ट्रक लगा है। जिसमें शराब है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक की तलाशी लेने पर उससे शराब की बड़ी खेप मिली।