• November 20, 2025 6:34 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शराब तलाशने गई पुलिस को मिला इटली मेड पिस्टल….

ByReporter Pranay Raj

May 12, 2024

सूरज – 7903735887 

चंडी थाना पुलिस शराब की तलाश में छापेमारी करने इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप गई थी। जहां पुलिस को शराब की जगह इटली मेड पिस्टल व अन्य सामान मिला।

थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि शराब की तलाश में पुलिस गई थी। कमरा में ताला लगा था। मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर कमरे का ताला तोड़ा गया। तलाशी लेने पर कमरे से एक इटली मेड पिस्टल, 6 हजार नगदी, दो क्रेडिट कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, दो पैन कार्ड, एक डीएल, तीन आरसी, दो आधार कार्ड, एक वोटर कार्ड बरामद हुआ।

कमरा में गुुंजरचक निवासी संदीप कुमार किराया पर रह रहा था। केस दर्ज कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।