March 13, 2025

न्यूज नालंदा – पुलिस कब्र में दफन शव निकाली, पत्नी पर लगा हत्या…

0
HATYA

राज – 9334160742 

बिहार थाना अंतर्गत थवई मोहल्ला में पत्नी द्वारा पति की हत्या कर, शव को कब्र में दफन किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस दंडाधिकारी की तैनाती में कब्र खोद दफन शव को निकाली। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
मृतक थवई मोहल्ला निवासी मो. सनी आलम है। मृतक की मां शबनम बानो ने बहू व उसके प्रेमी पर हत्या कर शव को दफन करने का आरोप लगाया है।
आरोपों में मृतक की मां ने बताया है कि चार साल पहले पुत्र ने अपनी मर्जी से हिना से शादी की थी। पुत्र, पत्नी के साथ अलग रहता था। उसे दो बच्चे थे। 12 मार्च की शाम बहू अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी। मौत को हार्ट अटैक बता शव को दफन कर दिया गया। इसके बाद उन्हें पता चला कि उनके बेटे की हत्या की गई है।
थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मृतक की मां ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव के पोस्टमार्टम कराने का आवेदन दिया था। जिसके बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दफन शव को निकाल, उसे पोस्टमार्टम केलिए सदर अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। अब तक कि जांच में हत्या का साक्ष्य नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *