• November 20, 2025 7:12 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – डिक्की की तलाशी लेने पर पुलिस हैरान, बाइक सवार गिरफ्तार…

ByReporter Pranay Raj

Nov 1, 2022

सूरज – 7903735887 

रहुई थाना पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर मंदिलपुर गांव के समीप कार्रवाई करते हुए 5 किलो गांजा के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि रहुई पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की एक तस्कर मोटरसाइकिल से गांजा लेकर जा रहा है। इसी सूचना के अवलोकन में वरीय अधिकारियों को इस बात से अवगत कराते हुए वाहन जांच के क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार को रोका गया। जांच के क्रम में मोटरसाइकिल की डिक्की से 5 किलो गांजा बरामद किया गया। इसके तुरंत बाद ही मोटरसाइकिल सवार को हिरासत में लेते हुए पूछताछ के लिए थाना लाया गया। तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के भंडारी गांव निवासी विजय यादव के पुत्र रमेश यादव के रूप में की गई है। तस्कर से पूछताछ के आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।