न्यूज नालंदा – बोरा खोलने पर पुलिस हैरान, मिली युवती की लाश…
राज – 9334160742
बिन्द थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर शनिवार को राजोपुर खंधा के तालाब से अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया है। शव बोरी में बंद था। उससे बदबू निकल रही थी। किसानों ने बोरी से बदबू महसूस किया तो पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर पहुंची ने बोरी खोली तो उससे लाश मिली। शव मिलने की खबर पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि, ग्रामीण शव की शिनाख्त नहीं कर सके। लोग हत्या का अंदेशा जता रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोग तालाब की ओर गए। तब उन्हें तेज दुर्गंध महसूस हुई। तालाब में एक बोरी उपलाई थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि मृतका हरे रंग का सलवार पहने है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए रखा गया है।