न्यूज नालंदा – ट्रक पर लोड फर्निचर हटाने पर पुलिस हैरान, 3 गिरफ्तार, जानें मामला…
सूरज – 7903735887
एसपी हरि प्रसाथ एस के आदेश पर होली व पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब धंधेबाजों पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। सारे थाना पुलिस ने गुरुवार की रात भिखनी बिगहा गांव के समीप कार्रवाई कर शराब-बीयर लोड मिनी ट्रक जब्त करते हुए, 3 धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। शराब पुराने फर्निचरों के के नीचे छिपाकर, लाई गई थी। कुछ धंधेबाज फरार होने में सफल रहें। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। ट्रक से हरियाणा मेड 146 कार्टन शराब-बीयर खेप हुई। जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख से अधिक है। छापेमारी सदर डीएसपी के नेतृत्व में हुई। टीम में अस्थावां सर्किल इंस्पेक्टर दिलीप कुमार, सारे थानाध्यक्ष दिनेश कुमार संह, जमादार विजय कुमार, अशोक कुमार, निवास कुमार, हवलदार सफीर आलम, अंकित कुमार, दीपक कुमार भारती और चौकीदार मुन्ना कुमार शामिल थे।
कौन-कौन धराया
छबिलापुर थाना क्षेत्र के बेलदार बिगहा गांव निवासी रामधनी महतो का पुत्र राजू कुमार उर्फ पटेल, मानपुर के दरियापुर गांव निवासी स्व. रामचंद्र प्रसाद का पुत्र भुवनेश्वर और भिखनी बिगहा निवासी स्व. दशरथ का पुत्र विक्की कुमार उर्फ सोनू है।
धंधेबाजों की संपत्ति होगी जब्त
सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी हुई। फरार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हरियाणा मेड शराब को फर्निचरों के नीचे छिपाकर लाया गया था। पुलिस धंधेबाजों की संपत्ति जब्त करेगी। सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।