• November 20, 2025 7:03 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पुलिस ने किया मकान सील, जानें मामला 

ByReporter Pranay Raj

May 9, 2021

राज – 7903735887 

चंडी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर माधोपुरडीह गांव में छापेमारी कर एक घर और वहां खड़ी स्कूटी से 64 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया । हालांकि छापेमारी की भनक पाकर धंधेबाज भाग निकलने में सफल रहा। घर को सील कर स्कूटी को जब्त कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया कि आकाश कुमार उर्फ कोकिला के ननिहाल में छापेमारी की गयी। वहां से अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब व केन बीयर बरामद की गयी। धंधेबाज आकाश का घर बिहारशरीफ के महलपर मोहल्ले में है। वह अपने ननिहाल में रहकर शराब का धंधा करता है।