न्यूज नालंदा – गांजा के फोटो से पुलिस पहुंची खेप तक, तीन गिरफ्तार…
सूरज – 9334160742
लहेरी थाना पुलिस ने तस्करों की निशानदेही पर रहुई के भंडारी गांव में छापेमारी कर 59.38 किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। धंधेबाजों के पास से गांजा के अलावा 69800 नगदी, 4 मोबाइल बरामद हुआ। गिरफ्तार धंधेबाजों में रहुई के भंडारी गांव निवासी विजय यादव का पुत्र तस्कर पुत्र रमेश कुमार, पटना जिला के फतुहा थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव निवासी सप्लायर इस्लाम का पुत्र कलीम और शौकत का पुत्र शाहबाज शामिल है।
डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर एहतियातन लहेरी थाना पुलिस शनिवार की रात इलाके के होटलों, लॉजों में ठहरे लोगों की जांच कर रही थी। उसी दौरान रामचंद्रपुर स्थित अजंता होटल के कमरा संख्या 101 में कलीम और शाहबाज मिला। दोनों के कमरे 69800 रुपया बरामद हुआ। पूछताछ करने पर दोनों नर्वस हो गया। संदेह होने पर पुलिस उनके मोबाइल की जांच की।
मोबाइल में गांजा का फोटाे मिला। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने खुद को गांजा सप्लायर होने का खुलासा किया। बताया कि गांजा की बड़ी खेप की डिलेवरी रहुई के भंडारी गांव में दिया है। इसके बाद रहुई पुलिस के सहयोग से भंडारी गांव में छापेमारी की गई। धंधेबाज रमेश फरार होने का प्रयास कर रहा था। जिसे सुरक्षा बलों ने खदेड़कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर धंधेबाज के घर से 59.38 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। सप्लायर ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह उड़ीसा से ट्रेन द्वारा गांजा खेप लेकर आया था। छापेमारी में लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक, रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कु़मार समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।