• November 20, 2025 6:58 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चुनाव में ड्यूटी के दौरान पुलिस पदाधिकारी की झपकी…

ByReporter Pranay Raj

Nov 24, 2021

राजा – 7903735887 

 

पंचायत चुनाव में पुलिस के मुस्तैदी के दावे पर कुछ पदाधिकारी सवाल खड़ा कर रहे हैं। चुनाव के दौरान पदाधिकारियों की लापरवाही की फोटो बुधवार को तेजी से वायरल हुई।सरमेरा प्रखंड के मालामा पंचायत के गोविंदपुर गांव बूथ संख्या 1-2 ड्यूटी में तैनात दो पदाधिकारी झपकी लेते कैमरे में कैद हो गए। पदाधिकारियों को बूथ की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे । ग्रामीणों की माने तो  यह बूथ सवेंदनशील माना जाता है | ऐसे में पदाधिकारी ऐसे ड्यूटी करें तो कैसे स्वच्छ चुनाव होगा |