• November 20, 2025 6:10 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सड़को पर दिखे लोग तो पुलिस ने चटकायी लाठियां….

ByReporter Pranay Raj

Mar 24, 2020

सिटी रिपोर्टर -7079013889 

लॉक डाउन में कानून को तोड़ने वालों के खिलाफ बिहारशरीफ में पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाई। नगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार जवानों के साथ पुलपर, खंदकपर , अम्बेर चौक, कागजी मोहल्ला, एतवारी बाजार में घूम-घूमकर पहले लोगों को समझाया। नहीं समझने पर पुलिस सख्त हो गई। राहगीरों और दुकानों पर पुलिस के जवान लाठियां चटकाने लगे। जिससे खलबली मच गई। कुछ किराना दुकानों को भी पुलिस ने बंद करा दिया। जिससे नागरिकों को जरूरी सामानों की खरीदारी में परेशानी हुई।


थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि लोग इस महामारी के खिलाफ सजग नहीं हो रहे है। इस कारण सरकार द्वारा पूरे सूबे में लॉकडाउन लगाया गया है । इसे सख्ती से लागू कराने का निर्देश दिया गया है। वह लोगों से अपील कर रहे हैं ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में ही रहे । सड़कों पर अति आवश्यक काम से निकले। वहीं नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर भी पुलिस के जवानों और पदाधिकारियों द्वारा लोगों को रोकते हुए घरों में ही रहने की सलाह दिया जा रहा है ।