• November 20, 2025 8:09 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – होम्योपैथ दवा बेचने वालों पर पुलिस की पैनी नजर, करना होगा यह काम …..

ByReporter Pranay Raj

Jan 3, 2023

राज – 7903735887 

छपरा जहरीली शराब कांड के बाद होम्योपैथ दवा का दुरूपयोग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। ऐसे लोगों की खोज करने में होम्योपैथिक डॉक्टर सहयोग करें। इसके लिए डॉक्टर रोगी का मोबाइल नंबर व नाम रजिस्टर में अवश्य दर्ज करें। दवाओं की अधिक खपत करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

बिहारशरीफ में मंगलवार को आपात बैठक में नालंदा जिला होम्योपैथिक संघ के सदस्यों व डॉक्टरों से उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर सिंह व डीएसपी सदर डॉ. शिब्ली नोमानी ने सहयोग करने की अपील की।डॉ. नोमानी ने कहा कि इससे समाज का ताना बाना बिगड़ जाता है। सिवान व छपरा में शराब कांड में मौत के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इस पर लगाम लगनी चाहिए। इसके लिए ऐसे लोगों की पहचान करनी होगी। वे समाज के दुश्मन हैं। जो दवाओं का इस तरह से प्रयोग कर या करवा रहे हैं। उत्पाद विभाग ऐसे लोगों पर नजर रख रही है, जो ्प्रिरट व दवा से शराब बनाने में सक्रिय हैं। लोगों से ईमानदारीपूर्वक समाजहित में शराबबंदी में सहयोग करने की अपील की। डीएसपी ने कहा कि शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसकेलिए छापेमारी की जा रही है। उत्पाद अधीक्षक ने होमियोपैथ दवाओं का सही से इस्तेमाल करने की अपील की।औषधि निरीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि होम्योपैथ से जुड़े चिकित्सक व थोक विक्रेता 100 व 30 एमएल के दवाइयों का उपयोग कर सकते है लेकिन खुदरा व्यवसाय सिर्फ 30 एमएल दवा का ही प्रयोग करेंगे।

बैठक में नालंदा जिला होम्योपैथिक संघ के अध्यक्ष डॉ अमित कुमार, सचिव डॉ सौरभ कुमार जवाहर, प्रवक्ता डॉ अजीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष डॉक्टर देवनंदन प्रसाद, राजेश कुमार उपाध्यक्ष डॉ पीएल प्रियदर्शी ,संरक्षक डॉ विजय कुमार,डॉ रमेश कुमार के अलावे अन्य चिकित्सक व होम्योपैथ से जुड़े थोक एवं खुदरा व्यवसायी शामिल थे।