November 15, 2024

न्यूज नालंदा – सराहनीय: कार्रवाई के साथ शराब धंधेबाजों को मुख्य धारा में जोड़ने को पुलिस चला रही अभियान …..

0

राज – 7903735887 

शराब धंधेबाजों पर कार्रवाई के साथ पुलिस अब उन्हें जागरू कर मुख्य धारा में जोड़ने का अभियान चला रही है। एसपी हरि प्रसाथ एस के निर्देश पर रविवार को दीपनगर थाना के चकदिलावर गांव से अभियान की शुरूआत हुई। गांव में सैकड़ों की संख्या में गरीब तबके के लोग शराब धंधा से जुड़े हैं। कार्रवाई के साथ ऐसे लोगों को जागरूक कर, मुख्य धारा में जोड़ा जा रहा है। अवैध धंधा से हाथ मोड़ने वालों को पुनर्वास समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ पुलिस उपलब्ध करा रही है। सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी की अगुवाई में थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर जागरूकता अभियान चलाया। बैठक में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। थानाध्यक्ष ने शराब के सेवन व उसके निर्माण पर रोक के लिए ग्रामीणों की एक कमिटी बनाई। पुलिस के सहयोग से कमिटी लोगों को जागरूक कर मुख्य धारा से जोड़ने में सहयोग करेगी। बैठक में शामिल सैकड़ों ग्रामीणों ने शराब सेवन और अवैध धंधा नहीं करने की सामूहिक शपथ ली।

जनसहयोग से पूर्ण शराबबंदी

थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब धंधेबाजों पर कार्रवाई के साथ, ग्रामीणों को जागरूक कर अवैध धंधे को जड़ से समाप्त किया जा सकता है। बैठक में ग्रामीणों को बताया गया कि शराब पीने से धन के साथ शरीर का नुकसान होता है। साथ ही शराब निर्माण में लगे लोगों को भी कानून की सजा के संबंध में जानकारी दी गई। जनसहयोग से पूर्ण शराबबंदी संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed