न्यूज नालंदा – ठंड में पुलिस, बदमाशों को कराएगी गर्मी का अहसास, जानें तैयारी…
राज की रिपोर्ट – 7903735887
ठंड के मौसम में क्राइम पर नकेसल कसने की तैयारी पुलिस ने कर ली है। मुस्तैद रह पुलिस ठंड में बदमाशों को गर्मी का अहसास कराएगी। सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने नगर थाना परिसर में रविवार को शहरी क्षेत्र के थानेदार, पदाधिकारी और कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीएसपी ने बताया कि ठंड में बदमाश सक्रिय हो जाते हैं। घटनाओं पर विराम के लिए सभी पदाधिकारी और कर्मियों को मुस्तैद रहने की जरूरत है। सही टाइम पर गश्ती बिना डंडीमारी के होनी चाहिए। बैंक और एटीएम चेकिंग अनिवार्य है। चोरी की घटना पर भी नकेल कसनी है। इस मौके पर नगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, सोहसराय थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, लहेरी थानाध्यक्ष बिरेंद्र यादव दीपनगर थानाध्यक्ष मो मुश्ताक अहमद समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।