न्यूज नालंदा – एक्शन में पुलिस: सात बदमाश गिरफ्तार, जानें कार्रवाई…
राज – 7903735887
जिले की तीन थाना में पुलिस ने अलग-अलग इलाके में छापेमारी कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई लहेरी, सोहसराय और हरनौत थाना की पुलिस की।
लहेरी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रहुई थाना क्षेत्र के जगनंदनपुर गांव निवासी कृष्णा यादव का पुत्र उमेश यादव है। इसी प्रकार दंगा के फरार चल रहे चार आरोपी को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है । गिरफ्तार आरोपियों में दो महिला और दो पुरुष शामिल है। जबकि सोहसराय थाना पुलिस ने नाबालिक से दुष्कर्म की एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । वहीं, हरनौत पुलिस ने पटना के ज्वेलरी व्यवसायी के कर्मी से लूट में एक शातिर को गिरफ्तार किया।
सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि लहेरी पुलिस को सूचना मिले थी कि एक व्यक्ति टोटो से गांजा लेकर रहुई जा रहा है । इसी सूचना पर भराव मोड़ से पहले पुलिस को देखकर एक एक व्यक्ति भागने लगा। जिसे जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। उसके पास से झोला की तलाशी लेने पर उस झोले में लगभग एक किलो गांजा बरामद हुआ। वहीं, सबिना उर्फ मीना खातून , राजिया खातून, सरफराज और मोनू को दंगा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सभी दंगा के आरोपी है। सोहसराय थाना पुलिस ने नाबालिग से रेप की आरोपी खुदागंज थाना क्षेत्र के चैनपुरा निवासी दयानंद प्रसाद के पुत्र सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उसके ऊपर रिशेतदार की एक बच्ची से बहला फुसलाकर दुष्कर्म किए जाने का आरोप है।
इसी तरह हरनौत थान पुलिस ने पटना के ज्वेलरी व्यवसायी के कर्मी से लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी हरनौत थाना के टॉप टेन सूची का बदमाश पअना के दीदारगंज निवासी राजू कुमार है। पूर्व में पुलिस इसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार की थी। बदमाशों ने पटना के बाकरगंज स्थित मंगलमणी ज्वेलर्स के कर्मी से हरनौत थाना इलाके में लूट की घटना को अंजाम दिया था।