• November 20, 2025 7:48 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पुलिस ने जमीन खोद निकाली महिला की लाश, जानें हत्या का कारण…

ByReporter Pranay Raj

Aug 30, 2021

सूरज – 7903735887 

नूरसराय थाना बाराखुर्द गांव में विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर, शव को फदन कर दिया गया। मृतका ब्रह्मानंद मांझी की 18 वर्षीया पत्नी लाछो देवी है। ग्रामीणों से सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस ने सोमवार को सास को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। जिसके बाद हत्या का खुलासा हुआ।

सास की निशानदेही पर पुलिस सासी नदी किनारे से दफन लाश को बरामद कर, उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। घरेलू विवाद की चर्चा है। मृतका के पति चेन्नई में रहकर काम करता है। सास-ससुर ने मिलकर उसकी हत्या की। थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।