न्यूज नालंदा – धड़ाधड़ हो रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में जुटी पुलिस, कार्बाइन समेत 8 गिरफ्तार….
राज – 7903735887
जिले में इन दिना धड़ाधड़ आपराधिक घटनाएं हो रही है। पुलिस बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के प्रयास में जुटी है। बीते 24 घंटे के दौरान अलग-अलग थाना इलाके में कार्रवाई कर पुलिस ने देसी कार्बाइन-पिस्टल, चोरी की बाइक समेत आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर ली। एसपी अशोक मिश्रा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
छापेमारी नं. 01
बिहार थाना पुलिस ने गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। जांच में खुलासा हुआ कि उनकी बाइक चोरी की है।जिसके बाद पुलिस ने जमुई जिला के अलग-अलग इलाके में छापेमारी कर सात अन्य चोरी की बाइक जब्त की। इस मामले में कुल चार बदमाशों की गिरफ्तारी व आठ बाइक की बरामदगी हुई।
गिरफ्तार बदमाशों में नूरसराय के दयानगर गांव निवासी कन्हैया शर्मा, चंडी के मेहंदी बिगहा निवासी बाल्मिकी प्रीतम उर्फ पप्पू उर्फ संजीव, जमुई के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सोनखर निवासी जय हिंद कुमार और हैदल गांव निवासी राणा रणधीर कुमार शामिल है। सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास रहा है। पूर्व में भी बाइक चोरी कर चुके हैं।
छापेमारी नं. 02
बिहार थाना पुलिस ने चोरी केआरोपित मो. शमशाद को चैनपुरा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने चोरी में संलिप्ता स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर मुरौराडीह भोला यादव को गिरफ्तार किया गया। उसके घर से चोरी के बर्तन के साथ देसी कार्बाइन बरामद हुआ।
छापेमारी नं. 03
बिहार थाना क्षेत्र के एतबारी बाजार से गुरुवार को चालक समेत दो के अपहरण का मामला सामने आया था। भागलपुर के नारायणपुर निवासी सुभाष सिंह के पुत्र सन्नी कुमार ने केस कराया था। अपहृतों में बोलेरो चालक नीतीश कुमार और करण कुमार नामक युवक था। इस मामले में चार को आरोपित किया गया। भागने की दिशा में दीपनगर थाना पुलिस के सहयोग से बोलेरो समेत दोनों अपहृत को बरामद करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया। बदमाश के पास से देसी पिस्टल बरामद हुआ।
छापेमारी नं. 04
मानपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर पुल के समीप 25 मई को विक्की कुमार के द्वारा दरियापुर निवासी गुड्डू यादव को कुदाल से जख्मी किए जाने का मामला सामने आया था। घटना के बाद बदमाश ने फायरिंग की थी। मानपुर थाना पुलिस ने विक्की यादव के घर की तलाशी के दौरान आलमीरा के तहखाना से एक देसी कट्टा और 8 कारतूस बरामद की। फरार विक्की पर अलग से आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया गया।
छापेमारी नं. 05
अस्थावां थाना पुलिस व एएलटीएफ की टीम ने बिहारी बिगहा-सुंदरगढ़ गांव राजबल्लभ पासवान के घर शराब की तलाश करने गई। धंधेबाज की घर की तलाशी लेने पर चौकी के नीचे थैला में छिपाकर रखा एक देसी पिस्टल बरामद हुआ। पुलिस ने राजबल्लभ यादव को गिरफ्तार कर लिया।