न्यूज नालंदा – फायरिंग के बाद भी पुलिस नहीं हटी पीछे, टॉप टेन बदमाश संग दो धराया…
राज – 7903735887
हिलसा डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई कर पुलिस ने टॉप टेन सूची के बदमाश संग दो को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई शुक्रवार की शाम पोसंडा गांव में हुई। जहां बदमाश अपराध की योजना बना रहा था। दो शातिर फरार होने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।
गिरफ्तार बदमाशों में थाना के टॉप टेन सूची का आरोपी बरखंधा निवासी गंगा गोप का पुत्र टुशन गोप और मिल्कीपर व बिहारी रोड के गोरैया स्थान निवासी अनूज राम का पुत्र दीपक कुमार उर्फ वासो शामिल है। बदमाशों के पास से एक कट्टा, 15 कारतूस, एक खोखा, वाहन लॉक तोड़ने का औजार, चाबियों का गुच्छा और दो मोबाइल बरामद हुआ।
छापेमारी टीम के सदस्य
छापेमारी हिलसा डीएसपी के नेतृत्व में हुई। टीम में थानाध्यक्ष गुलाम सरवर, दारोगा रजनीश कुमार, सुजीत कुमार, अजय कुमार भारती, प्रशिक्षु दारोगा आशीष मणि, आरक्षी कमलेश कुमार, हरिवंश सहनी, राजेश कुमार, गीता कुमारी, सोनी कुमारी, नंदन कुमार और चंदन कुमार शामिल थे।
खदेड़कर धराया कुख्यात
डीएसपी सुमीत कुमार ने बताया कि बदमाशों के अपराध की योजना बनाए जाने की सूचना के बाद पुलिस घेराबंदी कर छापेमारी की। बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर दिया। इसके बाद भी पुलिस ने खदेड़कर टॉप टेन सूची के बदमाश समेत दो को गिरफ्तार कर लिया। टुशन पर हिलसा, नगरनौसा और दीपनगर थाना में दस और दीपक पर हिलसा, दीपनगर थाना में तीन केस दर्ज है। दोनों बदमाश शातिर लुटेरा है। फरार बदमाश रोहित और मुकेश है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।