न्यूज नालंदा – चोटिल होकर भी पुलिस नहीं खोई संयम, जानें घटना…
राज- 793735887
बिहार थाना क्षेत्र के बनौलिया-जोगियापुर मोहल्ले में कई सालों से चले आ रहे हैं विवादित भूमि की घेराबंदी करने पहुंचे पुलिस टीम पर लोगों ने रोड़ेबाजी कर दी। जिससे नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह व पुलिस के एक जवान चोटिल हो गए हैं। मौके से पथराव कर रहे 4 महिला को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने लाई।
सीओ धर्मेंद्र पंडित ने बताया कि 18 डिसमिल भूमि के कुछ भाग पर दो पक्षों के द्वारा दावा किया जा रहा है । एक पक्ष राजेश्वर प्रसाद का कहना है कि बरसों से उनके पूर्वज इस जमीन पर मवेशी वगैरह बांधा करते थे वहीं दूसरे पक्ष मोहम्मद जाहिद अंसारी का कहना है कि यह कब्रिस्तान की भूमि है । दोनों का मामला न्यायालय में चल रहा है । एसडीओ अभिषेक पलासिया ने इस स्थल पर बार-बार हो रहे विवाद एवं तनाव को देखते हुए धारा 145 और 146 के तहत अतिक्रमण मुक्त करते हुए घेराबंदी का आदेश सीओ को दिया था ।
एकाएक कर दी रोड़ेबाजी
अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष, नगर निगम के कर्मियों के साथ घेराबंदी करने जैसे ही मोहल्ला पहुंचे वहां आसपास खड़ी महिलाएं छत से रोड़ेबाजी करनी शुरू कर दी। पुलिस ने संयम का परिचय देते हुए चोटिल होने के बाद भी लोगों को समझा-बुझाकर हंगामा शांत कराई। इसके बाद पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को बुला लिया गया।
एहतियातन सुरक्षा बल तैनात
सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि भूमि पर बार-बार विवाद ना हो इस कारण एसडीओ द्वारा घेराबंदी का आदेश दिया गया था। सीओ के साथ पुलिस टीम आदेश का पालन कराने गई थी। उसी दौरान रोड़ेबाजी की गई। जिसमें कुछ लोगों को मामूली चोटें आई। स्थिति सामान्य है। एहतियातन मौके पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है।