• November 20, 2025 6:31 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – रोड़ेबाजी के बाद पुलिस चटकाई लाठियां, जाने घटना..

ByReporter Pranay Raj

Oct 16, 2023

सूरज – 7903735887 

भागन बिगहा ओपी अंतर्गत पिचासा गांव के पास प्रदशर्नकारियों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी। जिसके बाद पुलिस लाठियां चटकाई। ग्रामीणों को खदेड़कर पीटा गया। ग्रामीण रजौली-बख्तियारपुर निर्माणाधीन एनएच 20 पर अंडरपास बनाने की मांग करते हुए हंगामा कर रहे थे। उसी दौरान उपद्रव हुआ। घटना में कई ग्रामीण व पुलिसकर्मी चोटिए बताए जा रहे हैं। पुलिस मौके से चार उपद्रवियों को गिरफ्तार कर ली।

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने अंडरपास निर्माण की मांग करते हुए काम बंद करा दिया था। दंडाधिकारी के साथ पुलिस काम शुरू कराने पहुंची। उसी दौरान हंगामा हो गया। ग्रामीणों के रोड़ेबाजी करने पर पुलिस जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठियां भांजने लगी। ग्रामीणों को खदेड़कर पीटा गया। सदर डीएसपी नूरूल हक ने बताया कि ग्रामीणों के रोड़ेबाजी करने पर पुलिस जवाबी कार्रवाई कर भीड़ को खदेड़ दी। घटना में कुछ पुलिसकर्मी चोटिल हुए। मौके से चार लोगों को पकउ़ा गया। अग्रेतर कार्रवाई तेज कर दी गई है।