• November 20, 2025 5:34 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – लॉक डाउन उल्लंघन पर पुलिस ने कबूल कराया, मैं देश-समाज का दुश्मन…

ByReporter Pranay Raj

Mar 25, 2020

सिटी रिपोर्टर – 7079013889

लॉक डाउन पर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। बुधवार को लॉक डाउन के पालन के लिए पुलिस ने अनोखी पहल की। नियम के उल्लंघन कर सड़क पर बिना काम के घूम रहे युवाओं को पकड़, पुलिस ने उनसे कबूल कराया कि वे देश और समाज के दुश्मन है। इसके बाद ऐसे लोगों को जाने दिया गया। हाथों में तख्तिया दे लोगों की तस्वीर खींची गई। तख्तियों पर लिखा था कि मैं समाज और देश का दुश्मन हूं। कानून का पालन नहीं करता हूं। यह अभियान ट्रैफिक डीएसपी अरुण कुमार सिंह चला रहे थे। वह विभिन्न चौक चौराहों पर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को बैनर देकर सख्ती से इसे लागू कराने का निर्देश दे रहे थे। इस मौके पर उन्होंने बताया कि जब तक लोगों में भय और समझदारी नहीं आएगी तब तक वे सड़कों पर बेवजह घूमते रहेंगे। अगर देश से हमें कोरोना को भगाना है तो हमें सजग रहकर घरों में ही रहने की आवश्यकता है। बुद्धिजीवियों को चाहिए कि खुद भी घरों में रहें और दूसरे को भी इसके लिए प्रेरित करें।