November 15, 2024

न्यूज नालंदा – पुलिस खदेड़कर रोकी कार, पांच सवारों के पास से मिला हथियार, जाने करतूत…

0

सूरज – 9334160742 

रहुई थाना पुलिस ने अंतरजिला ई रिक्शा लूट करने वाले गिरोह के सरगना समेत पांच बदमशाों को गिरफ्तार कर लिया। रात में बदमाश इलाके में घटना को अंजाम देने के फिराक में था। पुलिस को देखकर बदमाश सफेद कार से तेज गति से फरार होने लगे। पुलिस खदेड़कर उन्हें पकड़ी।

तलाशी लेने पर उनके पास से दो कट्‌टा, चार कारतूस, मोबाइल व नींद की दवा बरामद हई। पूछताछ में खुलासा हुआ सभी ई रिक्शा लूट करने वाले गिरोह का शातिर है। निशानदेही पर तीन ई रिक्शा बरामद हुआ।

छापेमारी में इंस्पेक्टर आलोक कुमार, रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, हरनौत थानाध्यक्ष अबू तालिब अंसारी, बिंद थानाध्यक्ष रोशन कुमार, शशि रंजन कुमार मिश्रा, राजकुमार चौधरी समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

सदर डीएसपी-2 संजय जायसवाल ने बताया कि पुलिस को रात में सूचना मिली कि मंदिलपुर के पास कार सवार बदमाश लूट के फिराक में है। जिसके बाद समीप के थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया। रहुई पुलिस सरमेरा-बिहटा मार्ग पर वाहनों की जांच करने लगी। उसी दौरान भाग रहे कार सवारों को खदेड़कर पकड़ा गया।

उनके पास से हथियार व नींद की दवा मिली। पूछताछ में खुलासा हुआ कि बदमाश चालक को धोखो से नींद की ओवरडोज दवा खिलाकर अचेत कर उनकी ई रिक्शा लूट लेता था। स्थिति बिगड़ने पर गिरोह हथियार का इस्तेमाल करता था। गिरफ्तार बदमाशों में चंदन कुमार (सरगना) चंदन साव, राजीव कुमार, राजा कुमार और धीरज कुमार शामिल हैं। सरगना को छोड़ सभी आरोपी पटना जिला का निवासी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed