• November 20, 2025 7:37 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दो झपट्‌टामार चढ़ा पुलिस के हत्थे, जानें कौन है बदमाश…

ByReporter Pranay Raj

Oct 8, 2021

सूरज – 7903735887 

दीपनगर थाना पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी कर बाइक सवार दो झपट्‌टामार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश नूरसराय के साहसराय निवासी विरेंद्र विश्वकर्मा का पुत्र गौरव कुमार और मुन्ना का पुत्र राजा है। झपट्‌टामारों के पास से एफजेड बाइक, दो मोबाइल बरामद हुआ। थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।