November 15, 2024

न्यूज नालंदा – नए तेवर में आई पुलिस, बनी क्राइम कंट्रेाल की रणनीति…

0

राज – 7903735887 

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ मिलकर नालंदा जिला पुलिस चौंकाने वाला आंकड़ा जुटाई है। जिले में 150 से अधिक आपराधिक गैंग हैं, जो सूबे भर में जाल फैलाकर अपनी गतिविधियां चलाते हैं। इतनी ही संख्या में कुख्यात हैं, जो जिला समेत सूबे में जघन्य वारदातों को अंजाम देते हैं। जबकि, जिलेभर में आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहने वाले जिला टॉप 19 अपराधी चिह्नित किये गये हैं। पुलिस 12 शातिरों को दबोच चुकी है। जबकि, शेष सात तक पहुंचने के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है।

क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग सिस्टम (सीसीटीएनएस) की मदद से अपराधियों को उनके चेहरों, हस्तरेखाओं अथवा आपराधिक गतिविधियों से पहचाने जा सकेंगे। इसके लिए नये सिस्टम पर आवश्यक जानकारियां लोड की जा रही हैं। बीते साल में आपराधिक गतिविधियां और अपराधियों के संबंध में जुटायी गयी जानकारियों को आधार बनाकर पुलिस नये साल में उन्हें सलाखों के पीछे ढकेलने में जुट गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed