November 15, 2024

न्यूज नालंदा – बालू धंधेबाज की मौत के बाद पुलिस पर हमला, जानें घटना…

0

आशीष – 7903735887 

गिरियक थाना क्षेत्र के घोड़ा कटोरा नदी से अवैध बालू उठाव की सूचना पर गिरियक थाना पुलिस छापेमारी करने पहुंची। जहां पुलिस को आता देख ट्रैक्टर छोड़कर चालक नदी में कूद गया। गहरे पानी मे कूदने की वजह से उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच कर पुलिस टीम पर हमला कर दिया | जिससे 4 पुलिस के जवान जख्मी हो गए |  मृतक चालक की पहचान सकलदीप यादव के रूप में की गई है।

घटना के बारे में बताया जाता है कि जैसे ही पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ ला रही थी। इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला करते हुए पथराव करना शुरू कर दिया जिसमें दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पथराव से थाने के दो वाहन के शीशे टूट गए । घटना की सूचना मिलते ही राजगीर एसडीओ अनीता सिन्हा और डीएसपी प्रदीप कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को शांत करते हुए उपद्रव करने वालो को खदेड़ कर हिरासत में लिया । एसडीओ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अबैध बालू खनन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी । पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक युवक नदी में कूद गया जिससे उसकी मौत हो गयी । पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ला रही थी इसी बीच कुछ लोगों ने पथराव कर दिया । जिससे 4 पुलिस कर्मी जख्मी हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । कुछ उपद्रवियों को अभी हिरासत में लिया गया है । मृतक के परिजन को आपदा के तहत 4 लाख चेक दिया जाएगा | तत्काल कबीर अन्टोष्टि के तहत राशि दिया गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed