January 5, 2025

न्यूज नालंदा – पुलिस ने हत्यारोपी अधिवक्ता को किया गिरफ्तार, जाने घटना…

0
2021_12image_14_06_300212936arrest

राज – 9334160742 

नगर थाना अंतर्गत टिकुलीपर मोहल्ला में बुधवार को जबरन जहर खिलाकर महिला पोस्टमार्टर की हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने पति समेत तीन को आरोपित कर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। गुरुवार को पुलिस ने आरोपित पति अधिवक्ता रवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया। मृतका 28 वर्षीया चांदनी उर्फ प्रियंका हरनौत के सबनहुआ में पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत थीं।

पावापुरी के जूनैदी गांव निवासी मृतका का भाई कुमार रूपेश पंकज ने दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर, उसे न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया। फरार की तलाश में पुलिस जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed