November 15, 2024

न्यूज नालंदा -पुलिस ने 50 हजार के इनामी हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, लाशों पर करता था…

0

राज की रिपोर्ट ( 9334160742 )
आम लोगों की लाश गिराकर, अवैध बालू धंधा करने वाले 50 हजार के इनामी बदमाश को नालंदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी निलेश कुमार को मिले गुप्त सूचना के आधार पर डीआईयू प्रभारी मो मुस्ताक अहमद के नेतृत्व में मानपुर थाना पुलिस ने बदमाश को बुधवार की शाम बिहारशरीफ के रेलवे स्टेशन के समीप से पकड़ा गया। गिरफ्तार बदमाश मानपुर थाना क्षेत्र के गोंगड़ीपर गांव निवासी स्व. उपेंद्र यादव के पुत्र राहुल यादव पर चार हत्या समेत 12 केस दर्ज है।4 जनवरी की रात बदमाश ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मानपुर के गोंगड़ीपर गांव में बुजुर्ग दंपती को गोली मार दी थी। जिसमें बुजुर्ग की मौत हो गई। यही नहीं, बदमाश अपने साथी छबीलापुर थाना क्षेत्र के केसरी बिगहा निवासी यशवंत यादव का 28 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार उर्फ मल्लू को भी गोली मार मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद साथी की लाश को पावापुरी सहायक थाना इलाके में फेंक दिया। उसका साथ हत्यारोपी था और हाल में जेल से रिहा हुआ था। संतोष के बालू के अवैध धंधे पर कब्जा जमाने के लिए उसे मौत के घाट उतारा। इसके अलावा बदमाश ने मानपुर में विनोद पासवान और दीपनगर के भट्‌ठ बिगहा में गोपी यादव की गोली मार कर हत्या की थी। सभी हत्याएं बालू विवाद में की गई।

क्या बोले डीएसपी :

सदर डीएसपी मो. इमरान परवेज ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि एसपी मिले गुप्त सूचना पर इनामी बदमाश राहुल को पकड़ा गया। इस पर 4 हत्या समेत कुल 12 केस दर्ज है। बदमाश ने मानपुर, गिरियक, दीपनगर में हत्याकांड को अंजाम दिया है। अवैध खनन विवाद में सभी लाशें गिरी। तीन सालों से पुलिस बदमाश के पीछे लगी थी। लगातार ठिकाना बदलने के कारण यह हाथ नहीं आ रहा था। पूछताछ के आधार पर पुलिस शातिर के सहयोगियों की तलाश में जुटी है। पुलिस आशांवित है कि राहुल के पकड़े जाने के बाद इलाके में अवैध खनन पर ब्रेक लगेगा।

छापेमारी टीम में कौन कौन थे शामिल :

छापेमारी टीम में डीआईयू प्रभारी सह सर्किल इंस्पेक्टर मो मुस्ताक अहमद ,मानपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल, पावापुरी सहायक थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी, डीआईयू के दारोगा चंदन कुमार, बद्रीनाथ सिंह, सिपाही तसलीम अंसारी समेत कर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed