• November 20, 2025 5:15 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा -सरस्वती पूजा के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने की बैठक, ये करना अनिवार्य

ByReporter Pranay Raj

Jan 25, 2020

राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) – जिले में सौहार्द के माहौल में सरस्वती पूजा संपन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी कृतसंकल्पित हैं। शनिवार को अपहर समाहर्ता की अध्यक्षता में पूजा को ले शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीओ जर्नादन प्रसाद अग्रवाल, डीएसपी इमरान परवेज, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, सदर बीडीओ, सीओ, नगर निगम के प्रबंधक, विद्युत अभियंता, अग्निशमन पदाधिकारी व कई थानाध्यक्ष मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि नियमों के दायरे में प्रतिमा पूजा होगी। डीजे बजाना निषेध रहेगा। मूर्ति पूजा की अनुमति अनिवार्य है। पुलिस पदाधिकारियों को इलाके के पूजा पंडालों पर नजर रखने की हिदायत मिली। विजर्सन जुलूस नियत मार्ग से ही गुजरेगी। जुलूस में धीमी आवाज में भग्ति गाना बजाया जाएगा। पंडाल में भी तेज आवाज में गाना नहीं बजेगा। शांति समिति के सदस्यों ने पूजा में सहयोग का आश्वासन दिया।