न्यूज नालंदा – पुलिस सक्रियता से “बालिका वधू” बनने से बची, जानें मामला…
राज – 7903735887
नूरसराय थाना क्षेत्र निवासी एक बच्चे का पिता नाबालिग से शादी रचा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर पटना जिला की पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए शादी रोक कर] बालिका को वधू बनने से बचाई। पटना जिला के एक धार्मिक स्थान पर शादी की रस्म पूरी की जा रही थी। उसी दौरान कार्रवाई की गई। जिसके बाद दूल्हा बैरंग गांव लौट आया।
नूरसराय के मेयार गांव के ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्षों की मर्जी से एक बच्चे के पिता की शादी नाबालिग से कराई जा रही थी। जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। इसके बाद पटना जिला की पुलिस त्वरित कार्रवाई करते शादी रूकवा दी। पुलिस कार्रवाई में देरी होने पर शादी की रस्म पूरी हो जाती। नाबालिग चंडी थाना इलाके की बताई जा रही है। इसकी चर्चा गांव में जोरशोर से हो रही है। कुछ ग्रामीण भी वर पक्ष से शादी में शरीक होने गए थे। हालांकि, नूरसराय पुलिस इसकी जानकारी से इंकार कर रही है।