• November 19, 2025 11:03 pm

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मन की बात: पीएम ने नालंदा नवीन की तारीफ की, कहा…

ByReporter Pranay Raj

Jul 27, 2025

राज – 9334160742 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 124वें एपिसोड में नालंदा के नेपुरा गांव के बुनकर नवीन कुमार की तारीफ की। पीएम मोदी ने नवीन की मेहनत और परंपरा के साथ तकनीक को अपनाने की उनकी पहल को सराहा। इस घोषणा के बाद गांव में खुशी का माहौल है और बुनकर समाज में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

पीएम मोदी ने कहा कि नवीन का परिवार पीढ़ियों से बुनाई के कार्य से जुड़ा है और अब उन्होंने आधुनिक तकनीक का उपयोग कर इस कला को और आगे बढ़ाया है। इस प्रशंसा को सुनने के बाद नवीन की आंखें नम हो गईं। उन्होंने कहा, “पहली बार हमें लगा कि कोई हमारी बात सुन रहा है। उम्मीद है कि अब हमारी समस्याओं पर ध्यान दिया जाएगा।”
नवीन कुमार, जो कि नेपुरा प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति के सचिव भी हैं।

बताया कि पहले काम पारंपरिक पिट लूम पर होता था, जिसमें जमीन में गड्ढा खोदकर करघा लगाया जाता था। लेकिन अब वस्त्र मंत्रालय की पहल से उन्हें आधुनिक फ्रेम लूम मिले हैं, जो ज्यादा सुविधाजनक और कम जगह में लगाए जा सकते हैं। नवीन ने चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि सबसे बड़ी समस्या बाजार और समय पर भुगतान है। हमारा तैयार कपड़ा पटना और दिल्ली के मॉल तक पहुंचता है, लेकिन पेमेंट तभी होता है जब सामान बिकता है। ऐसे में नए ऑर्डर के लिए धागा खरीदना मुश्किल हो जाता है।