न्यूज नालंदा – पूरे देश मे हुए उद्धघोष पर पीएम मोदी ने देशवासियों को कहा, धन्यवाद यह कोरोना वीरों का सम्मान है….
पीएम मोदी के आह्वान पर पूरे देश में आज जनता के द्वारा जनता के लिए जनता कर्फ्यू लगाया गया। उन्हीं के आग्रह के अनुसार शाम 5 बजे लोगों ने अपने छतों पर से, बालकनी और गांव में ढोलक और झाल बजाकर कोरोना के खिलाफ उद्घोष किया।
पीएम मोदी ने पूरे देशवासियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए ट्वीट किया है कि कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश में एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया। देशवासियों का बहुत-बहुत आभार।
उनके आह्वाहन पर जिले समेत बिहारशरीफ 5 बजे लोगों ने अपने-अपने घरों की छतों बालकोनी और दरवाजे पर खड़े होकर ताली ,थाली ,घंटी और शंख बजा कर उद्घोष करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों ,चिकित्सकों,पुलिस और मीडिया कर्मियों को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने के लिए अपनी ओर से धन्यवाद दिया ।इस मौके पर भाजपा के नेता अविनाश मुखिया ने बताया कि कोरोना को लेकर आज देश के कई जिले को लॉकडॉन कर दिया गया है । अभी से हमें सचेत होने की आवश्यकता है |