November 15, 2024

न्यूज नालंदा – पीएम मोदी ने बेहतर कार्य के लिए जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित…

0

सूरज – 7903735887 

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर जिले के तीन जनप्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शनिवार को सम्मानित किया। सम्मानित होनेवालों में ज़िला परिषद अध्यक्षा तनूजा कुमारी है। इन्हें दीनदयाल उपाध्याय पंचायती सशक्तिकरण में महिला सशक्तिकरण और पंचायत में आगे बढ़कर नली-गली सहित अन्य कार्यो को शत प्रतिशत पूरा करने के लिए सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत राज सब्बैत के मुखिया मो. फकरु जमा को पंचायत में साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर सम्मानित किया गया। इन्होंनें अपने पंचायत में कूड़ा उठाव कार्य सहित अन्य कार्यों को धरातल पर उतारकर सफाई योजना को अमलीजामा पहनाया है।


एकंगरसराय प्रखंड के कोसियावां के मुखिया अमरीश कुमार गौतम को बाल हितैषी ग्राम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह अपने पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्रों में शत प्रतिशत टीकाकरण, पोषाहार एवं बच्चे को अच्छे से रखरखाव को लेकर अभियान छेड़ा था। जिसे लेकर उन्हें भी सम्मानित किया गया है।जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सरकारी स्तर से लेकर अधिकारियों और ग्राम वासियों का इसमें पूरा सहयोग मिला है। उसी की वजह से आज उन्हें पुरस्कृत किया गया है। आगे भी वह अपने पंचायत को विकसित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed