• November 20, 2025 6:34 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – रॉड से पीट पुआल व्यवायी से लूट….

ByReporter Pranay Raj

Dec 17, 2021

राज – 7903735887 

मानपुर थाना क्षेत्र के हरगावां नदीपर के पास शुक्रवार को बदमाशों ने रॉड से पीटकर पुआल व्यवसायी भाइयों को जख्मी कर दिया। जख्मी गोरैयापर गांव निवासी अजीत यादव और उदय कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। पीड़ित बदमाशों पर 40 हजार रुपया लूट का आरोप लगा रहे हैं।

जख्मी ने बताया कि वे लोग पुआल लोड वाहन लेकर गांव की ओर जा रहे थे। उसी दौरान तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया और रॉड से पीटकर लूटपाट की।

थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में मारपीट की सूचना है। लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी।