न्यूज नालंदा – मौतों की भरमार, सड़क हादसे सात ने गंवाई जान…
आशीष – 7903735887
जिले के अलग-अलग थाना इलाके में बीते 24 घंटे के दौरान सात लोगों की सड़क दुर्घटना में जान चली गई। मंगलवार को पूरे दिन सदर अस्प्ताल में पोस्टमार्टम का सिलसिला जारी रहा। जहां परिवार की चीख पुकार गूंज रही थी। संबंधित थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा उसे परिवार के हवाले कर दिया।
मौत नं. 1-2
हिलसा थाना क्षेत्र के पोसंडा गांव के समीप सोमवार की रात बाइक समेत दो युवक नदी में गिर गए। घटना में दारोगा कुआं मोहल्ला निवासी न्यायालय कर्मी अवधेश कुमार के 24 वर्षीय पुत्र विकास शर्मा और सैदाबाजार मोहल्ला निवासी दुर्गा प्रसाद के 24 वर्षीय पुत्र प्रणव कुमार की मौत हो गई।
मौत नं. 3-4
गिरियक थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के समीप सोमवार की रात ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। मृतक की पहचान तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के तेजपुर गांव निवासी रामशीष सिंह के 35 वर्षीय पुत्र सिन्टू सिंह व यूपी के बहराइच जिला स्थित सिकंदरपुर गांव निवासी रमेश कुमार के 20 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में की गयी है।
मौत नं. 05
तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी। उसकी पत्नी जख्मी है। मृतक की पहचान चिकसौरा थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव निवासी छोटे जमादार के 33 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार के रूप में की गयी है।
मौत नं. 06
दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर सड़क हादसे में पटना निवासी युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान बाढ़ थाना क्षेत्र स्थित बेढ़ना गांव निवासी विश्वनाथ शर्मा के 24 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गयी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी। इससे युवक की जान चली गयी।
मौत नं. 07
सरमेरा थाना क्षेत्र के मानाचक गांव में छत पर खड़ी किशोरी की ठनका से मौत हो गई। मृतका रोहन राउत की 16 वर्षीया पुत्री सीमा कुमारी है। परिजन ने बताया कि बारिश के दौरान वह छत पर नाली को खोलने गयी थी। उसी दौरान ठनका गिर गया।