• November 20, 2025 6:28 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मेट्रो न्यूज के वर्षगांठ के मौके पर पौधरोपण सह वितरण कार्यक्रम आयोजित …..

ByReporter Pranay Raj

Aug 13, 2021

रोहित – 7903735887 

बिहारशरीफ के लोकप्रिय चैनल मेट्रो न्यूज़ ने सफलतापूर्वक 6 वर्षों का सफर पूरा किया है । वर्षगांठ के मौके पर तीन दिवसीय सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं । इसी कड़ी में दूसरे दिन बड़ी पहाड़ी हिरण्य पर्वत पर कई जगहों पर भाजपा नेता अविनाश मुखिया और रोटरी क्लब तथागत के अध्यक्ष अशोक कुमार द्वारा पौधारोपण किया गया । इसके बाद अस्पताल चौक पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों के बीच फलदार पौधे का वितरण किया गया । मौके पर मुख्य अथिति के रूप में पहुंचे यातायात डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने लोगों के बीच पौधा वितरण करते हुए चैनल के संचालक को 6 वर्षों के सफर पूरा करने पर बधाई दी । इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस तरह लोग पेड़ पौधों को काट रहे हैं उससे आने वाले दिनों में ग्लोबिंग बर्मिंग की समस्या और बढ़ जाएगी । आज जिस तरह मौसम में उतार-चढ़ाव हो रहा है उसके लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक पौधा का रोपण करें तभी हमारी आने वाली पीढ़ी सही वातावरण में सांस ले सकेंगे । इस मौके पर भाजपा नेता अविनाश मुखिया ने कहा कि यह चैनल निष्पक्षता और निर्भीकता के लिए पूरे जिले में जाना जाता है । हर तबके के लोगों के आवाज को प्रशासन तक पहुंचाने का काम करते हैं । इसी तरह आगे भी ये कार्य करते रहेगें । मौके पर रोटरी क्लब तथागत के अध्यक्ष अशोक कुमार ने भी चैनल के उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए कहा कि वर्षगांठ के मौके पर जिस तरह से गरीबों के बीच वस्त्र वितरण पौधारोपण और बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण करने का कार्यक्रम किया जा रहा है जो दर्शाता है कि किस तरह यह चैनल सामाजिक सरोकार से जुड़ा हुआ है | इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार रामाशंकर सिंह उर्फ चीकू, प्रणय राज , विनय कुमार पिंकू, ई सूरज कुमार, बॉबी सिंह , अभिषेक सिंह, दुखी प्रसाद, रोहित कुमार ने कार्यक्रम के संचालन में सहयोग किए ।