November 15, 2024

न्यूज नालंदा – पर्यावरण दिवस: जीवन के लिए हरेक को एक पौधा लगाना: प्राचार्य

0

राज- 7903735887 

सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर को साफ करते हुए वृक्षारोपण किया। संगोष्ठी आयोजित कर पर्यावरण शुद्ध और स्वच्छ रखने के गुर बताए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार ने किया। जबकि, मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महेश प्रसाद सिंह ने शिरकत किया। आगत अतिथियों का स्वागत एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर शशिकांत कुमार टोनी ने किया।

प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि आज जिस तरह से हमारी प्रकृति असंतुलित हो गई है । उसका कारण पर्यावरण है। हमलोग अपने शौक और ऐसो आराम के लिए लगातार वृक्षों की कटाई कर रहे हैं। तरह-तरह के केमिकल इस्तेमाल कर रहे हैं। नदी नाले को भर रहे हैं। इसी के कारण बेमौसम बारिश, बेमौसम गर्मी, बेमौसम सर्दी हो रही है। इसका निदान अब यही बचा है कि अधिक से अधिक हमलोग वृक्ष को लगाएं।

एनएसएस ऑफिसर डॉक्टर अखिलेश कुमार एवं एनसीसी ऑफिसर डॉ शशिकांत कुमार टोनी ने ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपने स्कूल कॉलेज के अलावे अपने घरों-बागों और खेतों में प्रत्येक वर्ष कम से कम एक वृक्ष लगाने की सलाह के साथ इसका प्रचार-प्रसार भी करने की बात कही। हरे भरे पेड़ों को ना काटने का शपथ बच्चों को दिलाई गई।

इस अवसर पर मुकेश कुमार, रंजन भोला प्रसाद, बलवीर कुमार, रवि कुमार, बरसा कुमारी, सरगम कुमारी, श्वेता भारती, प्रीति कुमारी, गोलू कुमार, आनंद सिंह समेत अन्य छात्र-छात्राएं व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed