November 15, 2024

न्यूज नालंदा – कोरोना वायरस के बारे में नियोजित शिक्षक लोगों के बीच चलाएंगे जागरूकता अभियान 

0

राज की रिपोर्ट – 7079013889 

जिले के 10 हजार नियोजित हड़ताली शिक्षक कोरोना से बचाव को लेकर गांव-टोलों में जाकर  लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके तो बताएंगे ही साथ ही सरकार की शिक्षकों के प्रति उदासिनता भी गिनाएंगे। शिक्षक संघों के अध्यक्षों ने शनिवार को बिहारशरीफ के साठोपुर संघ भवन में बैठक कर निर्णय लिया। समन्वय समिति के जिला संयोजक राणा रणजीत कुमार व समन्वय समिति के अध्यक्ष मंडल सदस्य संजीत कुमार शर्मा, रौशन कुमार, मदन कुमार, प्रकाश चंद भारती, कुमार अमिताभ, प्रियरंजन व अन्य ने बताया कि सरकार डाल-डाल तो शिक्षक पात-पात चलेगी। सरकार ने सोंचा कि कोरोना के नाम पर शिक्षकों का हड़ताल खत्म कर दें। लेकिन, शिक्षकों ने निर्णय लिया कि जिले के आमजनों और खासकर छात्र-छात्राओं को कोरोना से बचाने के लिए सभी हड़ताली शिक्षक गांवों के वार्ड, टोला के साथ ही शहर के मोहल्लो व गलियों में जागरूकता अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि हमलोगों का हड़ताल खत्म कर दिया है। बल्कि, इसके उल्टा अपनी मांगों के समर्थन में आमजनों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। दूसरी ओर, समन्वय समिति की ओर से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष को पत्र भेजा गया है। इसमें मैट्रिक व इंटर के मूल्यांकन को कोरोना वायरस के मद्देनजर स्थगित करने की मांग की गई है। इसकी एक प्रतिलिपि डीएम व डीएम को भी सौंपा है। पत्र में कहा गया है कि एक जगह पर अनेक शिक्षक जमा होते हैं, उन्हें भी खतरा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed